उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच जारी राजनीतिक युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मौर्य सार्वजनिक रूप से अपनी ही सरकार की आलोचना कर रहे हैं। अब उन्होंने राज्य के आला पुलिस अफसरों के साथ बैठक की और कहा कि राज्य में रिश्वत और अपराध बढ़ रहा है। हालांकि गृह विभाग योगी के पास है लेकिन बैठक मौर्य कर रहे हैं। भाजपा में चल रही अंदरुनी कलह का इससे बड़ा संकेत और क्या हो सकता है। और यह सब मात्र लोकसभा में भाजपा के खराब प्रदर्शन की वजह से हो रहा है, जिसकी जवाबदेही तय नहीं हो पा रही।