दुनियाभर में मशहूर तबलावादक ज़ाकिर हुसैन ने अमेरिका में इलाज के दौरान अंतिम सांसें लीं। हालांकि उनके निधन की खबर रविवार को आई थी लेकिन फिर उनके परिवार ने खंडन किया। लेकिन अमेरिकी समय के मुताबिक देर रात उनका निधन हुआ। उस्ताद ज़ाकिर हुसैन किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनके पिता और गुरु अल्लारख्खा से भी ज्यादा नाम बेटे ने कमाया। हालांकि अल्लारख्खा ने अपने तबले से भारतीय शास्त्रीय संगीत को नई ऊंचाइयां दी लेकिन 'वाह उस्ताद वाह' कहते हुए ज़ाकिर पिता से भी आगे निकल गये। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।