मेरठ में धर्म परिवर्तन का बड़ा आरोप लगने के बाद पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज की है। आरोप है कि ईसाई संगठन ने करीब 400 सनातनी लोगों को ईसाई बनाने की कोशिश की। एक बीजेपी नेता ने 200 लोगों के साथ पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।
उत्तर प्रदेश में अब कोई भी धार्मिक जुलूस बिना अनुमति नहीं निकल सकेगा। आयोजकों को हलफनामा देना होगा। लाउडस्पीकर पर भी नए निर्देश जारी किए गए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई कड़े फैसले और निर्देश अधिकारियों को जारी किए गए हैं। राज्य के सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां 4 मई तक रद्द कर दी गई हैं।