बीजेपी सांसदों ने नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर कराई है। उसमें कुछ धाराएं गंभीर हैं। क्या मोदी सरकार राहुल गांधी को गिरफ्तार करने की हिम्मत दिखाएगी। संसद परिसर में गुरुवार को जो भी घटना हुई, वो सीसीटीवी में जरूर रेकॉर्ड होगी। लेकिन क्या लोकसभा स्पीकर का दफ्तर उस सीसीटीवी फुटेज को जारी करेगा या बाहर आने देगा। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर पांच सौ के नोट की गड्डी पाई गई। सभापति ने आजतक उस सीसीटीवी फुटेज को जारी नहीं किया। जबकि यह मामला भी कम गंभीर नहीं था।