छह जनवरी को खत्म हुए साल के पहले सप्ताह में भारत का
विदेशी मुद्रा भंडार 1.268 बिलियन डॉलर तक घट गया। गिरावट के बाद भी भारत का
मुद्रा भंडार 561.583 बिलियन डॉलर बचा हुआ है, जोकि काफी मजबूत
स्थिति में है। हालिया आंकड़े रिजर्व बैंक
के साप्ताहिक जारी होने वाले बुलेटिन में जारी किये गये है। 30 दिसंबर को खत्म हुए
सप्ताह में यह 562.851 डॉलर था।