दिल्ली चुनाव में राहुल गांधी की एंट्री हो गई है । उन्होंने अपनी पहली ही रैली में केजरीवाल पर जम कर हमला किया । उन्हें चुनौती दी कि वो जाति जनगणना और आरक्षण पर अपना पक्ष साफ करे । राहुल के निशाने पर दिल्ली का दलित तबका है और मुस्लिम भी । क्या राहुल केजरीवाल की हवा निकालेंगे? आशुतोष के साथ चर्चा शरद गुप्ता, विनोद अग्निहोत्री और प्रिया सहगल