2024 लोकसभा के नतीजों ने सबको चौंकाया । ऐसा देश के मशहूर पत्रकार राजदीप सरदेसाई मानते हैं। उनकी किताब इस का खुलासा करती है । इस किताब में ढेरों ऐसे वाक़ये हैं जो पाठकों को भी बहुत चौंकाते हैं । राहुल क्यों बदले और कैसे बदले ? अमित शाह ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से न्यूक्लियर ब्लास्ट का क्यों विरोध किया था ? मोदी क्यों राजदीप को फ़ोन करते थे और छगन भुजबल क्यों रो पडे ? आशुतोष ने राजदीप सरदेसाई से बात की उनकी किताब पर और राजनीति और चुनाव पर ।