आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) में चीन की प्रगति भारत को अपनी एआई क्षमता विकसित करने का जरिया हो सकती है। चीन की उन रणनीतियों, नीतियों और इन्नोवेशन के बारे में भारत को जानकारी जुटाकर अपनी एआई क्षमताओं को मजबूत करना चाहिए।
आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (AI) की दुनिया में चीन की कंपनी डीपसीक (DeepSeek) ने पहले से हलचल मचा रखी थी। लेकिन चीन की एक और नामी कंपनी अलीबाबा भी एआई के मुकाबले में कूद पड़ी है। अली बाबा का एआई मॉडल डीपसीक से भी अच्छा बताया गया है। जानियेः