ऐसी ग़लत धारणाएँ लोगों में क्यों आ गईं कि आर्य इस देश के मूल निवासी थे, प्राचीन भारत में संपूर्ण वैज्ञानिक ज्ञान उपलब्ध था, ‘हमारे पास’ पुष्पक विमान था, प्लास्टिक सर्जरी थी, जेनेटिक इंजीनियरिंग थी और न जाने क्या-क्या था?
चीन बहुत आक्रामक ढंग से प्रचार युद्ध लड़ रहा है। चाहे भारतीय भूमि पर कब्ज़े का मामला हो या फिर बीस से ज़्यादा सैनिकों की हत्या का, वह बार-बार यही जताने की कोशिश कर रहा है कि ग़लती भारत की है। भारत सरकार इसका जवाब किस तरह से दे रही है, प्रचार युद्ध के मोर्चे पर उसका प्रदर्शन कैसा है, बता रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार