मोदी सरकार ने प्रियंका गांधी वाडरा से तीस दिन में सरकारी बंगला ख़ाली करने का आदेश दिया है। सीमा पर तनाव और कोरोना की असफलताओं के बीच एकाएक यह खबर आई। इसके पहले बीते साल के आख़िर में गांधी परिवार से एसपीजी की सुरक्षा हटा ली गई थी। यह बंगला उसी सुरक्षा स्तर के कारण प्रियंका गांधी को मिला था। इस प्रसंग पर सुनिये शीतल के सवाल।