कांग्रेस चिन्तन शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कोई तस्वीर बन नहीं पा रही है। शनिवार को प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग उठी। दूसरी तरह कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं की उस मांग को मान लिया गया है, जिसमें उन्होंने संसदीय बोर्ड के गठन की मांग की थी। पार्टी में 50 फीसदी पद पिछड़ों को देने पर विचार हो रहा है।