मुंबई के वर्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और उनके परिवार की एक बिल्डिंग को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अटैच कर दिया था लेकिन एक अपीलीय ट्रिब्यूनल ने उन्हें राहत दे दी है। ट्रिब्यूनल ने ईडी की कार्रवाई को अवैध बताया है। लेकिन प्रफुल्ल पटेल का इतिहास यह है कि वे शरद पवार का साथ छोड़कर और अपने साथ अजीत पवार को लेकर भाजपा गठबंधन में शामिल हुए थे। एनसीपी को तोड़ने में इन दोनों की भूमिका थी।