दिल्ली में बीजेपी सरकार में प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा को मंत्री बनाया गया है। बल्कि प्रवेश वर्मा ने दूसरे नंबर पर शपथ ली। इन दोनों नेताओं के बयान एक समय राष्ट्रीय सुर्खियां बन चुके हैं। आज उन बयानों को इसलिए याद दिलाना जरूरी है, ताकि जनता अपने विवेक से ऐसे नेताओं के बारे में अपनी राय बनाये।
दिल्ली राज्य की सत्ता बीजेपी को मिलने जा रही है। आम आदमी पार्टी को हराकर उसने प्रचंड जीत हासिल करने की ओर बढ़ रही है। बीजेपी ने सीएम का चेहरा इस चुनाव में पेश नहीं किया था। इस वजह से अब पहला सवाल यही है कि कौन होगा सीएमः