संसद में अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार 8 अगस्त को रखा जाएगा। विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में बहस की शुरुआत कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो मौजूदा मॉनसून सत्र में एक दिन भी नहीं आए, उन्हें अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देना ही होगा।
विपक्षी दल संसद में प्रधानमंत्री को घेरने की योजना बनाते रहे और उन्होंने चुनाव अभियान शुरू कर दिया। संसद में आने से घबरा रहे हैं प्रधानमंत्री या उन्हें संसद की फिक्र नहीं है? मणिपुर हो या कोई और सवाल क्या विपक्ष सरकार पर दबाव बना पाएगा? आलोक जोशी के साथ विनोद शर्मा, सुनील शुक्ला और विजय विद्रोही।