नीट परीक्षा में सरकारी एजेंसी की गलतियां सामने आ रही है। देश में बनने जा रही नई सरकार जब पुरानी थी, उसी समय से तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक ने छात्रों के हौसलों पर पानी फेर दिया है। देश जब चुनाव में व्यस्त थी, उसी का फायदा उठाकर नीट के नतीजे घोषित कर दिए गए। देश में तमाम प्रतियोगी परीक्षाएं और इन्हें आयोजित कराने वाली एजेंसियां और कोचिंग सेंटर एक गोरखधंधा बनकर रह गए हैं। जानिएः