बीजेपी की इस कोशिश को देखिए। महाराष्ट्र में कथित 'शहरी नक्सल' खतरे को रोकने के लिए महाराष्ट्र विशेष सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम, 2024 विधेयक पास कराने की कोशिश हो रही है। यह विधेयक नागरिकों के मौलिक अधिकारों को कमजोर कर देगा। आसान भाषा में कह सकते हैं कि लोग सरकार के खिलाफ एक शब्द न बोल पाएंगे और न लिख पाएंगे। जानिये पूरा विधेयक और उसका विरोध क्यों हो रहा है।