महाराष्ट्र में अब सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने के लिए प्रशासन से लिखित अनुमति लेनी होगी। यानी ये प्रतिबंध सिर्फ मस्जिदों पर ही नहीं मंदिरों पर भी लागू होंगे। मनसे नेता राज ठाकरे ने राज्य सरकार को 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने का अल्टीमेटम दिया था।
कर्नाटक और महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर के जरिए अज़ान के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। नासिक में लाउडस्पीकर और डीजे पर पाबंदी लगा दी गई है। कर्नाटक में हलाल मीट विरोधी अभियान के बाद ऐसे दूसरे नफरती अभियान पर विपक्षी दलों ने आपत्ति प्रकट की है।