अंबेडकर के लिए इतना प्यार भारतीय राजनीति में कभी नहीं उमड़ा था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विवादित बयान के बाद कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी ने देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है। आप प्रमुख केजरीवाल ने विदेश में दलित युवकों की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप घोषित की है। हालांकि भाजपा भी खुद को अंबेडकर का विरोधी नहीं बताती है। लेकिन आरएसएस और भाजपा का पिछला इतिहास अंबेडकर विरोध का रहा है, इसलिए भाजपा को सारे मामले में सफाई देना पड़ रही है।