कर्नाटक के एमजीएम कॉलेज में आज हिजाबी छात्राएं और भगवा शॉल वाले छात्र आमने-सामने आ गए। माहौल बिगड़ गया। कॉलेज वालों ने किसी तरह हालात को संभाला। सीएम ने शांति की अपील की है। इस बीच कर्नाटक हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हो गई है।
कर्नाटक के सरकारी कॉलेज ने चालाकी दिखाते हुए हिजाब वाली छात्राओं को एंट्री तो दी लेकिन क्लास में नहीं जाने दिया। उधर दलित छात्रों ने नीला दुपट्टा पहनकर हिजाब वाली छात्राओं के समर्थन में प्रदर्शन किया। कर्नाटक हाई कोर्ट कल मामले की सुनवाई करेगा। जानिए पूरी खबर।
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री का कहना है कि कॉलेज में हिजाब पहनना अनुशासनहीनता है। उन्होंने कहा, वैसे राज्य में कोई ड्रेस कोड लागू नहीं है। इस बयान के बाद उड्डुपी में मुस्लिम छात्राओं ने प्रदर्शन किया है।