राहुल गांधी लगतार पिछड़ों और दलितों की आवाज़ उठा रहे हैं. इसके बाद इन जातियों को राहुल से उम्मीद होने लगी. और उसका असर लोकसभा चुनाव में भी दिखा. लेकिन अब क्या इसे भांपते हुए बीजेपी ने राहुल को रोकने के लिए मायावती को जिम्मा सौंपा है? मायावती अचानक से राहुल पर हमलावर हो गईं. क्या मायावती अब राहुल को ऐसा करके रोक पाएंगीं? नहीं रोक पाईं तो बीजेपी का क्या होगा? इसी विषय पर आज बात करेंगे ‘जनादेश चर्चा’ में.