मध्य प्रदेश विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कई दस्तावेज पेश करते हुए दावा किया है, ‘राजेश शर्मा तो मोहरा भर है, जितनी भी अनुपातहीन संपत्ति और दस्तावेज इनकम टैक्स ने उसके घर एवं अन्य ठिकानों से पकड़े हैं, उसके असल मालिक इकबाल सिंह बैंस हैं।’