एकजुट विपक्ष ने न केवल इमरान को कड़ी दी चुनौती दे दी है, बल्कि सेना को भी निशाने पर लिया है। ऐसे में क्या करेंगे इमरान, क्या करेगी सेना? चार बड़ी पार्टियों का संयुक्त मोर्चा पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट इमरान और सेना दोनों के लिए सिरदर्द बन गया है। पीडीएम के तीखे तेवरों से हालात बहुत उलझ गए हैं और कुछ भी हो सकता है। वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार की रिपोर्ट।