महाराष्ट्र के कोल्हापुर में विधवा महिलाओं को लेकर अच्छी पहल हुई है। गांव की पंचायत ने आम राय से फैसला करके उन्हें सदियों पुराने सख्त रीति-रिवाजों से आजाद कर दिया है। कोविड से हुई मौतों की वजह से गांव में तमाम युवा विधवाएं मानसिक यातना से गुजर रही थीं। अब उन्हें तमाम दकियानूसी बंधनों से छुटकारा मिल गया है।