हरियाणा में बीजेपी सरकार पिछले 10 वर्षों से ज्यादा समय से है। तहसीलों में भ्रष्टाचार खत्म करने के दावे के साथ यह सरकार आई थी। तहसीलों का सीधा संबंध किसानों और अन्य ग्रामीण लोगों से है। लेकिन हरियाणा की तहसीलों में इतना भ्रष्टाचार है कि वहां 370 पटवारियों ने 170 लोगों को रिश्वत बटोरने के लिए काम पर रखा हुआ था। भाजपाई राज्य में भ्रष्टाचार के इस ईको सिस्टम का मामला पहली बार इतने बड़े पैमाने पर सामने आया है।