इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थान फिटजी के बहुत सारे सेंटरों पर ताले लटक गये हैं। स्टूडेंट्स से मोटी फीस वसूलने वाले इस संस्थान के खिलाफ कई शहरों में प्रदर्शन हुए हैं, पुलिस में छात्रों के माता-पिता ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसकी वजह यह बताई गई है कि फिटजी के टीचरों को वेतन नहीं मिला तो उन्होंने फिटजी को छोड़ दिया। देश में फिटजी जैसे शिक्षण संस्थान कुकुरमुत्तों की तरह उग आये हैं लेकिन सरकार कोई रेगुलेशन बनाने को तैयार नहीं। इसका नतीजा स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ रहा है। उनके पैसे डूब जाते हैं।