किसान दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने 13 फरवरी को दिल्ली मार्च का ऐलान किया है। लेकिन किसानों को रोकने के लिए हरियाणा की सीमाएं सील कर दी गई हैं। जो वीडियो और फोटो आ रहे हैं वे भयावह हैं। सरकारी एजेंसियों ने लोहे के कील और कांटे सीमा पर बिछा दिए हैं, ताकि किसानों के ट्रैक्टर दिल्ली की सीमा में प्रवेश न कर सकें। मंगलवार के दिल्ली मार्च से पहले हरियाणा के कुछ जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। किसान एमएसपी कानून लाने की मांग कर रहे हैं, जिसका वादा केंद्र सरकार ने किया था।