दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को 21 मार्च की रात को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने रात में ही सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था कि ईडी की गिरफ्तारी से बचाया जाए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार सुबह आने को कहा। दिन में उन्हें हाईकोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली थी। केजरीवाल और उनके परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल ईडी अफसरों ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। सीएम के घर के चारों तरफ धारा 144 लगा दी गई है। दिल्ली में आप कार्यकर्ता गुरुवार रात को ही प्रदर्शन कर रहे हैं, पुलिस उन्हें हिरासत में ले रही है।