आज स्टूडियो में कई मेहमान मौजूद थे और एक टीम भी जिसने पिछले डेढ़ महीने तक लगातार दिल्ली विधानसभा का चुनाव सर्वेक्षण किया था। इन सब लोगों ने कल होने वाले मतदान की प्रकृति के बारे में अपनी-अपनी राय रखी। अब 11 तारीख़ को मतगणना होगी तब पता चलेगा कि किसकी राय नतीजों के बहुत क़रीब थी। 'दिल्ली किसकी' में शीतल पी सिंह ने इन मेहमानों से बातचीत की।