शायद ये पहली बार है कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री शिकायत कर रहे हैं कि सरकार उनके साथ राजनीति कर रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने तो प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में ये बात खुल्लमखुल्ला कह दी। दरअसल, केंद्र सरकार की राजनीति का दंश सबसे ज़्यादा वही भुगत रही हैं इसलिए वे सबसे ज़्यादा उत्तेजित भी हैं। हालाँकि ममता का दामन भी बेदाग़ नहीं है, मगर कोरोना जैसी महामारी से उपजे संकट के समय क्या इस तरह की राजनीतिक क्षुद्रता उचित है? क्या मोदी सरकार को इस समय राजनीतिक स्वार्थों को परे रखकर कोरोना से निपटने में सहयोग नहीं देना चाहिए?