हज़ार बसें यूपी की सीमा पर दो दिन ख़ाली खड़ी रह करके अब वापस लौट गईं । उत्तर प्रदेश सरकार ने कोई स्पष्टीकरण न दिया कि उसने खुद अपने उस आदेश का अनुपालन क्यों नहीं किया जिसमें इन बसों को नोएडा और ग़ाज़ियाबाद से प्रवासी मज़दूरों के घरों तक चलवाना था । उसकी तरफ़ से टीवी मीडिया के कुछ हिस्सों में इन बसों की लिस्ट में पाई गई कुछ टाइप इत्यादि की ग़लतियों पर ही ध्यान केंद्रित कराया जाता रहा । इसका जवाब किसी ने न दिया कि जिन 879 बसों को ठीक करार दिया गया था उन्हें भी स्तेमाल क्यों न किया गया? शीतल पी सिंह