कोरोना पर चीन ने लगाम लगा दी है, इस संक्रमण से मरने वालों की तादाद चीन में 1.38 प्रतिशत पर रुक गई है। और यह दावा चीनी सरकार ने नहीं किया है। मशहूर और प्रतिष्ठित पत्रिका ‘लान्सेट’ ने अपने शोध में यह पाया है। क्या है सच? और इससे भारत क्या सीख सकता है? भारत ऐसा क्या कर सकता है कि यहाँ भी कोरोना से कम से कम मौत हो? सत्य हिन्दी देखें प्रमोद मल्लिक के साथ।