असम में बाल विवाह कानून के तहत गिरफ्तारियों का आंकड़ा विधानसभा में पेश किया गया। इंडियन एक्सप्रेस ने आंकड़ों का विश्लेषण किया है। इससे पता चलता है कि इस कानून का मुसलमानों की गिरफ्तारी के लिए जमकर दुरुपयोग किया गया है।
Satya Hindi news Bulletin सत्य हिंदी समाचार बुलेटिन । BBC दफ्तरों में तलाशी का दूसरा दिन, घर से काम कर रहा स्टाफ । BBC रेड पर अमेरिका बोला- वाकिफ हैं, निर्णय देने की स्थिति में नहीं
असम में बाल विवाह कानून के तहत हो रही गिरफ्तारियों पर सवाल उठ रहे हैं। गोहाटी हाईकोर्ट ने 9 लोगों को इन मामलों में जमानत देते हुए बीजेपी सरकार से पूछा है कि इन पर पॉक्सो कैसे लगाया जा सकता है।
असम में बाल विवाह रोकने के नाम पर पुलिस ने तरीब ढाई हजार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि यह कार्रवाई समुदाय विशेष पर की जा रही है। दूसरी तरफ एक सामाजिक समस्या का हल असम की बीजेपी सरकार पुलिसिया कार्रवाई में तलाश हो रही है जो तमाम सवाल खड़े करता है।
असम में बाल विवाह करने वाले लोगों की बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां की गई हैं। असम सरकार ने इस बात से इनकार किया है कि इसकी आड़ में मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। हालांकि मुस्लिम इलाकों में भारी गिरफ्तारियां हुई हैं।