उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश और दिल्ली तक बुलडोजर बेलगाम रफ्तार के साथ कार्रवाई कर रहा है। नफरत का यह बुलडोजर कानून का भी मखौल बना रहा है और संविधान को भी तहस-नहस कर रहा है।
जहांगीरपुरी में भी बीजेपी बुलडोजर राजनीति को ले आई और विपक्षी दल देश की राजधानी में हो रही इस मनमानी कार्रवाई को बस देखता रह गया। सीपीएम की वृंदा करात जरूर मौके पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश लेकर कार्रवाई रुकवाने पहुंची। विपक्ष की भूमिका दिनोंदिन खत्म होती जा रही है।