मोदी की सरकार केंद्र में क़ाबिज़ है । उनपर सत्ता के केंद्रीकरण का आरोप लगता है । लेकिन देश के कई राज्यों में क्षेत्रीय दलों की सरकारें हैं । और वो अपने राज्यों में बीजेपी का जम कर मुक़ाबला न केवल कर रहे हैं बल्कि बीजेपी को मात भी दे रहे हैं । जो काम कांग्रेस नहीं कर पा रही है वो ये क्षेत्रीय दल कैसे कर रहे हैं ? क्या है क्षेत्रीय दलों का इतिहास और क्यों ज़रूरी हैं वो भारतीय राजनीति में ? एक विमर्श । SENSEX KSHETRIYA DALON KA । AKU SRIVASTAVA