चीन-भूटान की करीबी पर भारत की नजर है। भूटान का भौगोलिक महत्व है और वो भारत के करीब बना रहे, यह सामरिक, भौगोलिक संतुलन के लिए जरूरी है। लेकिन ऐसा लगता है कि भूटान न सिर्फ चीन के साथ अपने सीमा विवाद को सुलझाने के लिए समझौता करने जा रहा है, बल्कि चीन के साथ औपचारिक राजनयिक संबंध भी स्थापित करने वाला है।