आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई ने घेराबंदी शुरू कर दी है। गुरुवार को दो घटनाक्रम हुए हैं। ईडी ने केजरीवाल को सातवां समन भेजा है और उनसे सोमवार 26 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। दूसरी तरफ सीबीआई ने कोर्ट में बंद लिफाफे में दिल्ली शराब नीति जांच पर स्टेटस रिपोर्ट पेश की है। कोर्ट ने कहा है कि बंद लिफाफे के तथ्य सार्वजनिक नहीं किए जाएं। इस तरह दो केंद्रीय एजेंसियों ने आप की सरकार को उलझा दिया है।