चुनाव की खुमारी उतरने के साथ ही एनसीपी के दोनों गुटों में एकता की कोशिशें शुरू हो गई हैं। पहल अजित पवार गुट की तरफ से हुई है। नए साल पर इसके लिए मौका तलाशा गया है। अजित पवार की मां और पार्टी के सीनियर नेता प्रफुल्ल पटेल ने एकता की गुहार लगाई है। भाजपा का कहना है कि अगर दोनों गुट एक होते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। सीनियर पवार यानी शरद पवार की ओर से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन इस पहल के राजनीतिक निहितार्थ क्या हैं, इसे जानियेः