अमित शाह की एक गलती बीजेपी पर बहुत भारी पड़ सकती है । आंबेडकर पर संसद के अंदर उनकी टिप्पणी पर बीजेपी बैकफ़ुट पर आ गई है । कांग्रेस ने अमित शाह का इस्तीफा माँगा है । शाह सफ़ाई देते घूम रहे है ? क्या बीजेपी को 2024 की हार का भूत सता रहा है ? क्यों वो बिलबिला गई है और कांग्रेस पर आंबेडकर विरोधी होने का आरोप लगा रही है ? आशुतोष के साथ चर्चा में उर्मिलेश और प्रो रविकांत ।