अलवर में मंदिर तोड़े जाने को लेकर राजस्थान की सियासत गरमा गई है। बीजेपी और कांग्रेस इस मामले में आमने-सामने हैं। क्या बीजेपी इस मामले में गहलोत सरकार को घेरने में कामयाब रही है?
राजस्थान के अलवर में मंदिर मुद्दे पर माहौल को फिर गरमाया जा रहा है। अलवर के बीजेपी सांसद योगी बालकनाथ ने बुधवार को अलवर में जनता रैली बुलाई है। इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बाहर के लोगों को भी बुलाया गया है। इस बीच राजस्थान सरकार ने अलवर नगर पालिका अध्यक्ष, एसडीएम और ईओ को निलंबित कर दिया है।
अलवर में मंदिर तोड़े जाने के मामले में फैसला राजगढ़ नगरपालिका ने लिया था और यहां बीजेपी काबिज है। लेकिन इसके बाद भी वह कांग्रेस पर हावी होती दिखाई दी। हालांकि कांग्रेस ने भी उसे भरपूर जवाब दिया।