आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल को जब से ईडी का समन पेश होने के लिए आया है, तभी से पार्टी ने उनकी गिरफ्तारी की आशंका का प्रचार शुरू कर दिया है। पार्टी रोजाना नए-नए पैंतरे के साथ जनता के सामने आ रही है। अब उसने कहा कि वो इस बात पर जनमत संग्रह कराएगी कि केजरीवाल बतौर सीएम इस्तीफा दें और जेल जाएं। पहले उसने कहा था कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाने के लिए कोर्ट में जाएंगे। आखिर इन पैंतरों का मतलब क्या हैः