- बुलंदशहर में हुई हिंसा मामले में ज़िला अदालत ने तीन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
#Bulandshahr violence: Three accused have been sent to judicial custody of 14 days by District Court. pic.twitter.com/TvisB7cmeC
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
- शहीद सुबोध की पत्नी रजनी ने कहा, ‘मेरे पति ने बहुत ईमानदारी के साथ काम किया और सारी ज़िम्मेदारी ख़ुद पर लेते रहे। यह पहली बार नहीं हुआ, पहले भी दो बार उन्हें गोली लगी थी। लेकिन अब कोई उन्हें न्याय नहीं दे रहा है।’ सुबोध की पत्नी ने रोते हुए कहा कि न्याय तभी होगा जब मेरे पति के हत्यारे मारे जाएँगे।
Wife of Policeman Subodh Singh: He worked with utter honesty & took all the responsibility on himself. This is not the first incident, he had bullet injury twice before. But now nobody is giving him justice. Justice will be done only if his killers are killed. #Bulandshahar pic.twitter.com/YaMQ1eR26m
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
- सुबोध की मौत पर नई दिल्ली ज़िले के डीसीपी मधुर वर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि पुलिस की वर्दी पर गर्व करने के लिए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह एक शानदार उदाहरण हैं। वे सवाल पूछते हैं कि क्या यह दु:खद नहीं है कि पुलिसकर्मियों के लिए मानवाधिकार नहीं हैं? मधुर वर्मा ने लिखा कि यह पुलिस फ़ोर्स के लिए बहुत दुख भरा दिन है। मेरी संवेदनाएँ पीड़ित परिवार के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
The heroism of Insp. Subodh Kumar Singh of Bulandshahar is a shining example of what makes us proud in uniform. And isn’t it tragic that human rights don’t exist for cops? A very sad day for police force. My thoughts and prayers for his family members. May his soul Rest In Peace. https://t.co/fZrF3Dx3Wq
— Madhur Verma (@IPSMadhurVerma) December 3, 2018
- बुलंदशहर से बीजेपी सांसद भोला सिंह ने कहा, यहाँ कानून और व्यवस्था आमतौर पर ठीक रहती है। इजतमा के बारे में पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी, इसी वज़ह से हिंसा हुई है।
BJP MP from #Bulandshahr Bhola Singh: Law and order is usually good here but the police were kept in dark about this Ijtema (Islamic congregation) that happened here, it caused chaos. This is the cause of this violence. pic.twitter.com/PQDbBlGH27
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
- सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत सिर में .32एमएम की गन से चली गोली लगने से हुई है। इसका मतलब यह हुआ कि भीड़ के इरादे बेहद ख़तरनाक थे और लोग हथियार लेकर आए थे।
Sources: Postmortem report confirms gunshot injury by .32 mm bore bullet on head to policeman Subodh Kumar Singh in #Bulandshahr violence yesterday.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
- बुलंदशहर हिंसा मामले में आरोपी जितेन्द्र की माँ रतन ने आरोप लगाया है कि गांववालों ने उन्हें बताया कि 70 पुलिसकर्मी उनके घर में घुस आए और जमकर तोड़फ़ोड़ की और उनकी बहू को भी पीटा। इस दौरान वह घर पर नहीं थीं।
Ratan, mother of Jeetendra (accused in #Bulandshahr violence): I was not at home but villagers say that 70 policemen came without any women official and vandalized the house, they even beat up my daughter-in-law. pic.twitter.com/mEEomIHtv9
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
- एडीजी (लॉ एंड अॉर्डर) आनंद कुमार ने कहा है कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि इस मामले में जाँच एजेंसियाँ फ़ेल हुई हैं। जाँच पूरी होने तक किसी भी पुलिसकर्मी के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
ADG Law & Order Anand Kumar: It would be premature to say it was an intelligence failure or failure of any other agency. No action will be taken against any policeman till probe is complete #Bulandshahr pic.twitter.com/QYSBcT9kfj
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
- एडीजी (लॉ एंड अॉर्डर) आनंद कुमार ने कहा है कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने कहा मैं इसमें शामिल संगठनों के बारे में नहीं जानता। हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज पुलिस की गिरफ़्त से बाहर है।
Anand Kumar, ADG(L&O): Four people have been arrested. I don't know about the organizations yet, but the main accused in the violence is Yogesh Raj who has not been arrested till now #Bulandshahr pic.twitter.com/NsQlDyWZxe
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
- बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह का पार्थिव शरीर एटा में उनके पैतृक आवास पर लाया गया।
Mortal remains of Police Inspector Subodh Singh(who died after being attacked by people protesting over alleged cow slaughter) brought to his residence in Etah. #Bulandshahr pic.twitter.com/0gLqt6xJsp
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
- उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओ पी राजभर ने कहा है कि यह विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और बजरंग दल की रची गई साजिश है। इसमें पुलिस अब कुछ बीजेपी के लोगों के नाम ले रही है। मुसलिमों के इजतमा कार्यक्रम के दौरान ही ऐसा क्यों हुआ? शांति को ख़त्म करने के लिए ऐसा किया गया।
Uttar Pradesh Minister OP Rajbhar: This is a pre planned conspiracy by VHP, Bajrang Dal and RSS, now police is even naming some BJP members. Why protest happened on same day as Muslim Ijtema event? It was an attempt to disturb peace #Bulandshahr pic.twitter.com/smOFRWnGad
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
- सुबोध कुमार सिंह की बहन ने कहा है कि मेरा भाई अख़लाक हत्या के मामले की जाँच कर रहा था और इसी वजह से ही उसकी हत्या की गई है, यह पुलिस की साज़िश है। मेरे भाई को शहीद घोषित करना चाहिए और स्मारक बनाया जाना चाहिए। हमें पैसे नहीं चाहिए, सीएम केवल गाय, गाय, गाय करते हैं।
Sister of Policeman Subodh Singh:My brother was investigating Akhlaq case&that is why he was killed,its a conspiracy by Police.He should be declared martyr and memorial should be built. We do not want money. CM only keeps saying cow cow cow. #Bulandshahr pic.twitter.com/ohILXKCj3w
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा है कि बुलंदशहर की घटना से इंसानियत शर्मसार हुई है। राज्य सरकार ने कहा है कि दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और बिना पक्षपात के न्याय किया जाएगा। मैं अपील करता हूँ कि ऐसे लोगों से सावधान रहें जो अपने फ़ायदे के लिए अशांति फैला रहे हैं।
Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi: What happened in #Bulandshahr has let down humanity. State govt has said that whoever is responsible will be brought to justice without any bias.I appeal to people to stay cautious of the elements who are creating unrest for their own interests pic.twitter.com/JYxuM2IZ2E
— ANI (@ANI) December 4, 2018
- बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को रिज़र्व पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई।
थाना स्याना क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना मे शहीद हुए निरीक्षक स्व. श्री सुबोध कुमार सिंह को @adgzonemeerut @igrangemeerut @dmbulandshahr एवं एसएसपी के.बी.सिंह सहित रिजर्व पुलिस लाइन मे मौजूद सभी अधिकारीगण/कर्मचारीगण द्वारा दी गयी भावभीनी श्रद्धाजंलि @Uppolice @pramod_439 pic.twitter.com/JdhJQfZbNC
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) December 4, 2018
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि यह स्तब्ध करता है कि कैसे भीड़ अख़लाक केस की जाँच करने वाले पुलिस अधिकारी की हत्या कर सकती है? इन्हें क़ानून अपने हाथ में लेने की इजाज़त कौन देता है? अपने राज्य पर ध्यान देने के बजाए, योगी तेलंगाना जाकर ज़हर उगल रहे हैं।
Kapil Sibal, Congress : It's a shocking state of affairs how a mob killed a police officer investigating the Akhlaq case. Who gives these people the authority to take law in their hands? Instead of taking care of his state Yogi is going to Telangana & spewing venom. #Bulandshahr pic.twitter.com/ENUCCe5f2g
— ANI (@ANI) December 4, 2018
- बुलंदशहर हिंसा में अब तक 5 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस ने कुल 27 नामज़द और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को एफआईआर में मुख्य आरोपी बनाया है। पहले ख़बर आई थी कि पुलिस ने योगेश राज को गिरफ़्तार कर लिया है लेकिन बाद में इसका खंडन आ गया।
- शहीद सुबोध कुमार सिंह के बेटे अभिषेक ने कहा, 'मेरे पिता मुझे अच्छा इंसान बनाना चाहते थे जो धर्म के नाम पर समाज में हिंसा न फ़ैलाए, आज हिंदू-मुस्लिम के झगड़े में मेरे पिता ने अपनी जान गँवाई है, कल किसके पिता की जान जाएगी?'
Abhishek, son of deceased policeman Subodh Kumar Singh: My father wanted me to be a good citizen who doesn't incite violence in society in the name of religion. Today my father lost his life in this Hindu-Muslim dispute, tomorrow whose father will lose his life? #Bulandshahr pic.twitter.com/zpFJoI4O2R
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
- सपा नेता आजम ख़ान ने कहा है कि अगर यह वाकई गोकशी का मामला है तो पुलिस को इस बात की जाँच करनी चाहिए कि वहाँ कौन गोमांस लेकर आया। इस इलाक़े में अल्पसंख्यक आबादी भी नहीं है।
Azam Khan,Samajwadi Party: If it is indeed cattle carcass then Police should also probe as to who brought the carcass there, as there is no minority population in that particular area. #Bulandshahr pic.twitter.com/x3Qq8ByU02
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
अपनी राय बतायें