इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के छठे मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स पर राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत में क्रिस मॉरिस का शानदार प्रदर्शन रहा। इसकी तारीफ़ अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज़ रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी कुछ अलग ही अंदाज़ में की है। मीम शेयर किए और ट्वीट में लिखा कि इसे कहते हैं इज्जत!
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो क्रिस मॉरिस और डेविड मिलर रहे जिन्होंने पारी के आख़िरी ओवरों में धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान को जीत दिलाई। हालाँकि क्रिस मॉरिस ने 18 गेंद पर 36 रन की पारी खेली और मिलर ने 43 गेंद पर 62 रन बनाए, लेकिन वीरेंद्र सहवाग मॉरिस की पारी से प्रभावित दिखे।
Pic 1 last match - Paisa mila par izzat nahi mili
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 15, 2021
Pic 2 today - Isse kehte hain Izzat.
Izzat bhi , Paisa bhi - Well done Chris Morris #RRvsDC pic.twitter.com/9hLqMk7OKT
सहवाग ने मॉरिस को लेकर अलग अंदाज़ में ट्वीट किया। सहवाग ने ट्वीट में दो तसवीरें पोस्ट कीं और इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,
'पहली तसवीर पिछला मैच- पैसा मिला पर इज्जत नहीं मिली।
दूसरी तसवीर आज- इसे कहते हैं इज्जत। इज्जत भी, पैसा भी- शाबाश क्रिस मॉरिस!'
सहवाग ने मॉरिस की दो तसवीरें का एक मीम जो पोस्ट किया है उसमें से एक तसवीर हाल के दिनों में ट्विटर पर काफ़ी वायरल रही है। सोशल मीडिया पर वायरस क्रिस मॉरिस की उस तसवीर के साथ उस वाकये का ज़िक्र किया गया है जिसमें राजस्थान रॉयल्स के पहले मैच में पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ आख़िरी ओवर की पाँचवीं गेंद पर संजू सैमसन ने एक रन लेने से इनकार कर दिया था और मॉरिस को वापस लौटा दिया था। उस दौरान मॉरिस ने जो हावभाव दिखाए उसी की तसवीर के मीम बनाकर शेयर किए जाने लगे।
मॉरिस आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इस साल फ़रवरी में नीलामी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में उन्हें शामिल किया।
अपनी राय बतायें