सूर्यकुमार यादव जब अपने घर से 11 साल पहले निकले तो उनका सपना भारतीय टीम में खेलना था। पिछले महीने उन्होंने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन कर साबित कर दिया गया कि वह पहुँच चुके हैं। इतना ही, नहीं अपनी आतिशी बल्लेबाजी से उन्होंने लोगों का ध्यान खींचा। अब लोगों की नज़र इस पर है कि वह आईपीएल 2021 में क्या जलवा दिखाते हैं।
उन्होंने 2011 में ही मुंबई इंडियन्स में मौका मिला था, वे वहां तीन साल तक खेलते रहे। लेकिन उन्हें वह टीम छोड़ कर 2014 में एक दूसरे फ्रेंचाइजी में शामिल होना पड़ा। वे 2018 में एक बार फिर मुंबई इंडियन्स लौट आए और उस टीम की ओर से खेलने लगे।
इस बीच वह 2014 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते रहे। इस टीम के लिए उन्होंन 164, 157, 182 और 105 रन जुटाए, जिसे बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता।
लेकिन इसके बाद उनके खेल में निखार आया और अगले तीन साल में उन्होंने मुंबई इंडियन्स के लिए 512, 424 और 480 रन ठोंके।
लेकिन पिछले महीने उन्होंने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए 31 गेंदों पर 57 रन बना डाले तो लोगों का चौंकना स्वाभाविक था।
सूर्यकुमार को इस तरह चमकाने में जिस व्यक्ति ने वाकई मेहतन की, वह हैं मुंबई इंडियन्स के कोच महेला जयवर्द्धने। जयवर्द्धने ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सूर्यकुमार ने पिछले 2-3 साल में अपने खेल को बदला है और वह अब तेज शॉट लगाने में माहिर हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि वह बेहद आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं, काफी लचीले हैं और बड़ी बात यह है कि वे खुद को बदलने और उस हिसाब से मेहनत करने के लिए तैयार थे।
अपनी राय बतायें