सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 15 के 21वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए। हैदराबाद ने 163 रनों का लक्ष्य 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 57 रन बनाए और टीम को इस आईपीएल की दूसरी जीत दिला दी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने हैदराबाद की खराब गेंदबाजी के चलते पहले ओवर में 17 रन बना लिए। इसमें से 11 रन वाइड के रूप में मिले। भुवनेश्वर कुमार ने अपने दूसरे ओवर में हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई। पिछले मैचों में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल सात रन बनाकर राहुल त्रिपाठी को कैच दे बैठे। राहुल त्रिपाठी ने एक्स्ट्रा कवर में एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ा।
युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन भी कुछ खास नहीं कर पाए और नौ गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। पहले पावर प्ले में गुजरात टाइटंस में 2 विकेट पर 51 रन बना लिए थे।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने 42 गेंदों पर 50 रनों की तेज पारी खेली जिसमें उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। हैदराबाद की ओर से टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए।
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी धीमी रही और 2 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 5 रन ही बना पाई। पहले पावर प्ले में हैदराबाद ने बगैर किसी विकेट के नुकसान के 42 रन बना लिए थे। कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा मैदान पर डटे हुए थे। सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका 62 रनों के स्कोर पर उस समय लगा जब अभिषेक शर्मा गेंदबाज राशिद खान को लंबा छक्का लगाने के प्रयास में सुदर्शन को कैच थमा बैठे। अभिषेक शर्मा ने 32 गेंदों पर 42 रनों की तेज पारी खेली। उसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे राहुल त्रिपाठी ने तेज बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को जीत के रास्ते की तरफ मोड़ दिया।
इसी बीच राहुल त्रिपाठी ने एक बेहतरीन छक्का लगाया। छक्का लगाने के बाद राहुल त्रिपाठी अपनी टांग में हुए दर्द से कराहने लगे और उन्हें मैदान छोड़कर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। यहां से हैदराबाद को 36 गेंदों पर 55 रनों की जरूरत थी जबकि केन विलियमसन और निकोलस पूरन मैदान पर जमे हुए थे। इसी बीच हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों पर 50 रन बनाकर इस आईपीएल सीजन का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।
गेंदबाजी के लिए खुद मोर्चे पर लगे गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने केन विलियमसन को 57 रनों के स्कोर पर आउट करके हैदराबाद को दूसरा झटका दिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
हैदराबाद को 18 गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी। पारी के 18वें ओवर में निकोलस पूरन और मार्कराम ने 15 रन ठोक दिए। अब आखिरी दो ओवरों में हैदराबाद को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी।
आखिर में निकोलस पूरन ने छक्का लगाकर हैदराबाद को 8 विकेट से जीत दिला दी निकोलस पूरन 18 गेंदों पर 34 रन बनाकर नॉट आउट रहे। कप्तान हार्दिक पांड्या और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया।
इस आईपीएल सीजन में हैदराबाद की यह लगातार दूसरी जीत रही जबकि गुजरात टाइटंस अपना पहला मैच हारी। आईपीएल की अंक तालिका में गुजरात टाइटंस 3 जीत और एक हार के साथ पांचवे नंबर पर बनी हुई है जबकि हैदराबाद दो जीत और दो जीत के साथ 8वें पायदान पर है।
अपनी राय बतायें