loader

आज पहला मैच खेलेगा भारत, दक्षिण अफ़्रीका से होगा मुक़ाबला

भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत बुधवार (5 जून) से साउथ हैंप्टन से करेगा। काग़ज़ पर भारतीय टीम मज़बूत दिख रही है। दक्षिण अफ़्रीका अभी तक हुए अपने दोनों मैच हार चुकी है। पहले इंग्लैंड और उसके बाद बांग्लादेश के ख़िलाफ़ उसका प्रदर्शन बहुत औसत रहा।
ताज़ा ख़बरें
टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बचे हुए 9 में से उसका कम से कम 7 मैच जीतना ज़रूरी है। इसलिए निश्चित रूप से दबाव दक्षिण अफ़्रीका पर ज़्यादा होगा और दबाव में उनका प्रदर्शन बेहद ख़राब होता है यह तथ्य तो क्रिकेट के लिहाज से ऐतिहासिक है। इसीलिए उन्हें चोकर्स भी कहा गया। परन्तु क्रिकेट अनिश्चितताओं से भरा खेल है और दक्षिण अफ़्रीका जैसी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
दक्षिण अफ़्रीका के तीन प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हैं - हाशिम अमला, डेल स्टेन व लूँगी नगिड़ि। यह उनकी टीम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है और विराट कोहली व भारतीय टीम के लिए यह ख़ुशख़बरी है।
अभी तक विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच 4 मुक़ाबले हुए हैं जिनमें 3 में दक्षिण अफ़्रीका व 1 में भारत विजयी रहा है। 2015 के विश्व कप में भारत ने 130 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी। साउथ हैंप्टन का मौसम हालाँकि पिछले कुछ दिनों से ख़राब रहा है व बारिश के कारण भारत का पहला प्रैक्टिस सेशन भी रद्द करना पड़ा था परन्तु अच्छी ख़बर यह है कि इंग्लैंड के मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मौसम सूखा रहेगा व बीच-बीच में धूप भी खिलेगी। हालाँकि शाम को बारिश का ख़तरा है परन्तु मैच दिन का है तो बारिश को लेकर ज़्यादा चिंता करने की कोई बात नहीं है।
पिछले डेढ़ वर्ष में रोज बाउल क्रिकेट मैदान साउथ हैंप्टन पर सिर्फ़ एक ही वन डे मैच खेला गया है। यह मैच पिछले महीने 11 मई को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इंग्लैंड ने 373 रन बनाए थे और पाकिस्तान सिर्फ़ 12 रनों से हारा था, उसने जबाब में 7 विकेट खोकर 361 रन बनाए थे। इसका मतलब यह एक बेहद हाई स्कोरिंग मैच रहा था। तो तैयार रहिए, इस उम्मीद के साथ कि मैच में ज़्यादा रन बनेंगे और यह माना जा रहा है कि भारत का पलड़ा भारी है।

भारत की संभावित टीम - 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, केएल. राहुल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह। 

दक्षिण अफ़्रीका की संभावित टीम - 

फ़ॉफ़ डुप्लेसि (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), डुमिनी, क्रिस मॉरिस, एंडी फ़ेलुखुवायो, एडन मार्करम, डेविड मिलर, डुसेन, रबाडा, इमरान ताहिर और तबरेज शम्सी।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
गौरव सिंह राठौर
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

खेल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें