loader

क्या रोहित शर्मा को ऋषभ पंत का डर सता रहा है?

रोहित शर्मा एक अच्छे खिलाड़ी लेकिन बहुत ख़राब कप्तान हैं। उनकी बल्लेबाजी पर तो बुरा असर पड़ा ही है, साथ ही उनके ग़लत फ़ैसले टीम की हार की वजह बन रहे हैं। एशिया कप से लेकर ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच तक रोहित एक जैसी ग़लतियाँ कर रहे हैं। गेंदबाजी अच्छी नहीं, गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नहीं, फील्डिंग चुस्त नहीं और सबसे बड़ी वजह कप्तान रोहित शर्मा को ऋषभ पंत का खौफ है।

ऋषभ पंत में भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य देखा जा रहा था। उन्हें भविष्य का कप्तान माना जा रहा था और वे इसके योग्य हैं भी। भारतीय टीम के उप कप्तान भी रहे और कप्तानी के दावेदार भी, बस यही बात रोहित शर्मा को परेशान कर रही है और वो ऋषभ पंत को नाकाम बनाने और साबित करने में लगे हैं। यहाँ तक कि अब उनकी कप्तानी में ऋषभ पंत की जगह भी पक्की नहीं है।

ताज़ा ख़बरें

एशिया कप में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खिलाया गया और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में। लगातार ऋषभ पंत का बैटिंग ऑर्डर बदला गया। ओपनर से लेकर 5वें नंबर तक। कहाँ बैटिंग करेंगे कुछ तय नहीं। एशिया कप में ही ऋषभ और पांड्या के बीच टकराव के हालात पैदा हुए क्योंकि अचानक रोहित शर्मा ने ऋषभ को रोक कर हार्दिक पांड्या को बैटिंग पर जाने के लिए कहा। हालाँकि पांड्या तैयार नहीं थे नतीजा दोनों ही अपना नेचुरल गेम नहीं खेल पाए।

दिनेश कार्तिक दूसरे विकेट कीपर हैं। उन्होंने आईपीएल में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य नहीं हैं। और सच पूछा जाए तो वर्तमान भी नहीं हैं। इस एज ग्रुप में अगर कोई खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लायक है तो वे हैं शिखर धवन लेकिन बहुत अच्छे प्रदर्शन और कप्तानी के बावजूद उनकी उम्र उनके चयन में रुकावट बनी लेकिन दिनेश कार्तिक की नहीं।

कार्तिक विकेट के पीछे तो अच्छे हैं ही नहीं, बल्ले से भी कुछ नहीं कर पा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में एलबीडब्ल्यू के तीन फैसले कार्तिक ठीक ढंग से नहीं ले सके। पहले फैसले में उनकी अपील ना करने की वजह से विकेट नहीं मिल सका जबकि रिव्यू में, आउट थे। इसी तरह उमेश यादव की दोनों बॉलों पर एलबीडब्ल्यू की अपील कार्तिक के जरिए नहीं की गई। एम्पायर ने नॉट आउट दिया। अगर रोहित ने डीआरएस ना लिया होता तो ये दो विकेट भी नहीं मिलते।

खेल से और ख़बरें

विकेट के पीछे डीआरएस के मामले में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड शानदार है। अब अगर दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्हें आखिरी 4 ओवर से पहले बैटिंग के लिए नहीं भेजा जा सकता। जरूरत पड़ने पर अक्षर पटेल को भेजा जाता है यानी 4 ओवर की 24 गेंदों में से वो 12 गेंदों के खिलाड़ी हैं और इसमें भी कामयाब नहीं। कम से कम 12 गेंदें खेलने के लायक खिलाड़ी को बल्लेबाज की कैटेगरी में तो नहीं रखा जा सकता। हार्दिक पांड्या ने आखिरी 3 बॉल्स में 3 छक्के लगा कर साबित किया कि वो अच्छे फिनिशर साबित हो सकते हैं, रविंद्र जडेजा, दीपक हुड्डा उनसे बेहतरीन विकल्प हैं। लेकिन ऋषभ पंत को किनारे करने के लिए रोहित शर्मा के लिए दिनेश कार्तिक सबसे उपयोगी हैं भले ही टीम हारती रहे।

(अज़ीज़ बर्नी की फेसबुक वाल से साभार) 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
अज़ीज़ बर्नी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

खेल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें