विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ट्विटर बायो से INDIA शब्द हटा दिया। इसके बदले उन्होंने Bharat शब्द जोड़ दिया। उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष किया कि अंग्रेजों ने देश का नाम इंडिया रखा था और लड़ाई देश को 'औपनिवेशिक विरासत' से मुक्त कराने के लिए होनी चाहिए। सरमा के इस बयान पर कांग्रेस ने तो कड़ी प्रतिक्रिया दी ही, ट्विटर यूज़रों ने भी ख़ूब तंज कसे।
कांग्रेस ने बुधवार को सरमा पर पलटवार किया। उसने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि देश में कार्यक्रमों के लिए 'स्किल इंडिया', 'स्टार्ट-अप इंडिया' और 'डिजिटल इंडिया' जैसे नाम किसने दिए।
Is the Assam CM having a surplus of sour grapes in his mouth? His new mentor, Mr. Modi, gave us Skill India, Start-up India and Digital India—all new names for ongoing programmes. He’s asked CMs of different states to work together as ‘Team India’. He even made an appeal to Vote… pic.twitter.com/YYCeDcWMui
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 19, 2023
एक यूज़र द देशभक्त ने लिखा है, 'हिमंत बिस्वा शर्मा ने एक एक युद्धघोष किया है, आशा है कि @BJP4India का शीर्ष नेतृत्व सुनेगा और पार्टी खुद को इस औपनिवेशिक विरासत I-N-D-I-A से मुक्त करना शुरू करेगी। शुरुआत करने के लिए एक अच्छी जगह उनका अपना ट्विटर हैंडल होगा।'
A war cry that has been sounded by @himantabiswa ji 💪🏽
— The DeshBhakt 🇮🇳 (@TheDeshBhakt) July 18, 2023
Hope @BJP4India top leadership listens & the party starts to free itself from this colonial legacy I-N-D-I-A
A good place to start would be their own twitter handle 🤞 pic.twitter.com/sPMlkpgrNy
2024 के लोकसभा अभियान के लिए 26 विपक्षी दलों ने एकजुट होकर सत्तारूढ़ एनडीए का मुकाबला करने के लिए मंगलवार को 'INDIA' का गठन किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि लड़ाई 'INDIA और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच' होगी।
अपनी राय बतायें