जेएनयू में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर दिन-रात तमाशा करने वाली ट्रोल आर्मी फिर से बौखला गई है। जेएनयू के छात्रों के समर्थन में उतरने वाली फ़िल्म अदाकारा दीपिका पादुकोण को पाकिस्तानी, जेहादी और देशद्रोही बताने वाली ट्रोल आर्मी ने जेएनयू हिंसा का ख़ुलासा करने वाले अंग्रेजी न्यूज़ चैनल ‘इंडिया टुडे’ और इसके डायरेक्टर, न्यूज़ राहुल कंवल के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। ट्रोल आर्मी ने इस काम में अपने उन 'समर्थकों' को लगा दिया है जो कुछ दिन पहले ही ‘छपाक’ फ़िल्म में नदीम ख़ान का नाम राजेश करने का झूठ फैलाकर मुंह की खा चुके हैं।
लेकिन दक्षिणपंथी ट्रोल आर्मी इसके बाद से ही तिलमिलाई हुई है। उसने ट्विटर पर इस स्टिंग ऑपरेशन के ख़िलाफ़ हमला बोल दिया और पत्रकार राहुल कंवल के ख़िलाफ़ #RahulKanwalDallaHai ट्रेंड करा दिया। थोड़ी ही देर में पूरी ट्रोल आर्मी ने इस पर हज़ारों ट्वीट करा दिये।
एकता नाम की ट्विटर यूज़र ने ट्वीट किया कि ‘इंडिया टुडे’ एबीवीपी को एक्सपोज करना चाहता था लेकिन उसने ख़ुद को ही एक्सपोज कर लिया। ट्रोल आर्मी का दावा है कि ‘इंडिया टुडे’ ने स्टिंग ऑपरेशन में दो महीने पुराना वीडियो चला दिया। अपने दावे के समर्थन में उन्होंने हिंदी चैनल ‘आज तक’ का एक स्क्रीनशॉट वायरल किया है, जिसमें 22.10.2019 की तारीख़ लिखी है। ‘इंडिया टुडे’ टीवी टुडे ग्रुप का अंग्रेजी चैनल है जबकि ‘आज तक’ हिंदी चैनल है।
India Today Want To Expose ABVP But they Ended up Exposing Themselves Only 😅 @rahulkanwal
— एकता 🇮🇳 (@Ekta0001) January 11, 2020
They Used 2 months Old Video As a Current Sting Operation.
Haad hai bhai 😝#RahulKanwalDallaHai pic.twitter.com/z0xZ0RfpfD
गीतिका स्वामी नाम की ट्विटर यूज़र ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि वामपंथी कार्यकर्ता एबीवीपी के छात्रों को मार रहे हैं। उनका दावा है कि एबीवीपी के कार्यकर्ता सर्वर रूम को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि राहुल कंवल और इंडिया टुडे इन गुंडों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। लेकिन गीतिका स्वामी को दो बातें समझनी चाहिए, पहला यह कि इंडिया टुडे ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में वामपंथी नेता गीता कुमारी को भी एक्सपोज किया है। दूसरा यह कि इससे एबीवीपी के कथित कार्यकर्ताओं का टीचर्स और छात्रों को पीटने का पाप कम नहीं हो सकता है।
"Catch hold of him and thrash him"
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) January 11, 2020
Leftists attacking ABVP students when they tried to protect the server room.
But Rahul Kanwal and India today would go to any length defending these goons,Shameful #JNUViolence #RahulKanwalDallaHai #JNUKaSachUnmasked #LeftBehindJNUViolence pic.twitter.com/fRb7U8ytNB
चितरंजन पपनै नाम के एक ट्विटर यूज़र एक क़दम आगे बढ़ गए और उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर का राहुल कंवल के साथ एक फ़ोटो ट्वीट कर लिखा कि इंडिया टुडे की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम के मुखिया राहुल कंवल हैं जो सुनंदा मर्डर केस की जांच कर रहे हैं। सुनंदा शशि थरूर की पत्नी थीं जो दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मृत पाई गई थीं।
@IndiaToday SIT chief @rahulkanwal
— Chitranjan Papnai🇮🇳 (@chitranjanPapn2) January 11, 2020
investigating sunanda murder case #RahulKanwalDallaHai pic.twitter.com/lcg47rKPft
इसके बाद दक्षिणपंथी ट्रोल आर्मी के साथ-साथ बीजेपी के बड़े पदाधिकारी भी राहुल कंवल और इंडिया टुडे के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने लगे। मुंबई बीजेपी के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने कहा कि राहुल कंवल ने 22 अक्टूबर, 2019 को रिकॉर्ड किये गये वीडियो को 9 जनवरी, 2020 को चला दिया। नखुआ ने कहा कि अरूण पुरी, इंडिया टुडे, आज तक और राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी और कांग्रेस के बीच में क्या पक रहा है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि क्या दिल्ली पुलिस इसकी जांच करेगी।
Dear @rahulkanwal ,
— Suresh Nakhua 🇮🇳 ( सुरेश नाखुआ ) (@SureshNakhua) January 11, 2020
The video telecast by you on 09/01/2020 was recorded on 22/10/2019.
What is cooking between b/w @aroonpurie, @indiatoday, @aajtak
& @RahulGandhi , Sonia Gandhi, @INCIndia ?
Will you investigate that ?@DelhiPolice should investigate it.
Cc @AshishSainram pic.twitter.com/Tzuc9bSk69
ख़ुद को दक्षिणपंथी बताने वाले एक और शख़्स ने ऐसा ही ट्वीट किया और लिखा कि राहुल कंवल ने 2-3 महीने पहले रिकॉर्ड किया गया पुराना टेप चला दिया और ऐसा उन्होंने तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने के लिए किया। उन्होंने लिखा कि इंडिया टुडे पर धिक्कार है। इन ट्विटर यूज़र का नाम हिंतेंद्र बंसल है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्हें फ़ॉलो करते हैं।
Rahul Kanwal used pre-recorded 2-3 month old tapes to fabricate the facts. He wants to blame ABVP for everything even after Delhi Police's conference.
— Hitesh Bansal (@ihiteshbansal) January 11, 2020
Entire India Today group runs the old video. Shame on them. #RahulKanwalDallaHai pic.twitter.com/yw9C3xbtBY
प्रिया राठौड़ नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा कि राहुल कंवल और आज तक की क्या यही पत्रकारिता है। इस ट्विटर यूज़र ने लिखा, ‘तुम लोग आख़िर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इतनी नफ़रत क्यों करते हो और इसीलिए तुम लोग 2-3 महीने पुराने वीडियो को अब दिखा रहे हो।’
Rahul Kanwal
— प्रिया राठौड़ (@lokarlorajniti) January 11, 2020
Aaj Tak
Is this a journalism is this a News Channel
Why you people are hatting Modi so Much, and for that now you are showing a 2-3 months old Video as of latest.#RahulKanwalDallaHai #ShameAajTak pic.twitter.com/5udKft6TB4
अपनी राय बतायें