कोरोना के बढ़ते संक्रमण, टीका व ऑक्सीजन की कमी और महामारी से होने वाली मौतों पर लोगों का गुस्सा उबल रहा है अब वह सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है। बड़ी तादाद में लोगों ने ट्विटर पर आकर अपने गुस्से का इज़हार किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफ़े की माँग की। देखते ही देखते #resign modi ट्रेंड करने लगा।
इसकी शुरुआत तमिलनाडु की दलित पार्टी विदुथलई चिरथइगल कार्ची के अध्यक्ष थोल तिरुमलवन की उस चिट्ठी से हुई, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से इस्तीफ़ा देने को कहा।
तमिल पार्टी ने की इस्तीफ़े की माँग
तिरुमलवन का कहना है कि रोज़ाना लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं, बहुत लोग मर रहे हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। कोरोना संक्रमण पहली बार आए बहुत समय हो गया और सरकार ने उससे निपटने की कोई तैयारी नहीं की।
विदुथलई चिरथइगल कार्ची के संस्थापक अध्यक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री को इसकी नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।
ट्विटर पर तूफान
इसके बाद यह मुद्दा ट्विटर पर तेज़ी से उछला और हज़ारों लोग इससे जुड़ गए। देखते ही देखते #resign modi ट्रेंड करने लगा और हज़ारों लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जताने लगे।
मोनू वेंकट (@MonuVenkat112) ने वीसीके की इस चिट्ठी को आधार बना कर मोदी से इस्तीफ़े की मांग की। उसके बाद तो हज़ारों लोग जुड़ गए।
#VCK calls upon PM Modi to take responsibility for the failure of his government and #resign immediately.#ResignModi https://t.co/Dvz9cLf7ym
— Monu Venkat (@MonuVenkat112) April 19, 2021
Where is Pm Care Funds?
— Irfan Bisti (@BistiIrfan) April 19, 2021
Where is PM Care Funds Ventilators?
Where is My One Day Salary?
Where Is My Vaccine?
Where Is My jobs ?
Where Is My Life After Corona ?
Where Is My Gas Price ?
Where Is My Gst ?
Where is My Petrol Price?
Please modi ji #Resign😔😔#ResignModi#ResignModi pic.twitter.com/2dm0bTZVDj
#Resign modi waste to build patel statue Shame on Modi useless PM when you realise education is most important! https://t.co/4LK5MXgUcs
— Santhosh (@Santhosh8144821) April 19, 2021
#RESIGN #gambhir #BJP #ModiGovtSeNaHoPayega https://t.co/VAKUzt8TWE
— ANAM KHAN👑❤️ (@ak_saysss) April 21, 2021
There was no promise of a hospital and better health facilities. the promise was of the crematorium! Modi ji fulfilled his promise!#PMCaresFund_का_हिसाब_दो#RESIGN pic.twitter.com/C3MRi6gwup
— Mohit Parmar (@mohitparmar7117) April 21, 2021
अमोल घोडके (@AmolGho52844675) ने कहा कि सरकार की कोई योजना नहीं है, कोई दृष्टि नहीं है। न ऑक्सीजन है, न ही रेमडिसिवर है, लोग मर रहे हैं।
#Resign
— Amol Ghodke (@AmolGho52844675) April 21, 2021
No vision, No direction.
No PM care fund,
No oxygen , No Remdisiver,
People is dying.
If you have any SHAME,
then
RESIGN Mr.Modi pic.twitter.com/K5N4Zg8ThJ
प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ लोगों का गुस्सा उस समय फूटा है जब कोरोना प्रभावित लोगों की संख्या रोज़ बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार को एक दिन में 2 लाख 95 हज़ार 41 पॉजिटिव केस आए और 2023 लोगों की मौत हुई। यह एक दिन में सबसे ज़्यादा आँकड़ा है। यह लगातार सातवाँ दिन है जब कोरोना पॉजिटिव केस के 2 लाख से ज़्यादा मामले आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक दिन में 1 लाख 67 हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना से ठीक हुए। देश में अब तक 1 लाख 82 हज़ार 553 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 1 करोड़ 56 लाख से ज़्यादा लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इस मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है। देश में सक्रिय मामले अब बढ़कर 21 लाख 57 हज़ार से ज़्यादा हो गए हैं।
अपनी राय बतायें