पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिज़वान अमेरिका में फुटपाथ पर नमाज पढ़ने के लिए सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इसमें रिज़वान को नमाज़ अदा करते हुए और बगल में ही सड़क के किनारे पार्क की हुई कार को देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। कोई दलील दे रहा है कि ऐसा तो इस्लामी देश यूएई में भी नहीं होता है और यदि ऐसा किया जाए तो भारी जुर्माना अदा करना होता है। कोई सीधे तौर पर इसके लिए उनकी आलोचना कर रहा है तो कोई सिर्फ़ जानकारी साझा कर। लेकिन सवाल है कि इसमें दिक्कत क्या है?
यदि वीडियो को गौर से देखें तो पता चल जाएगा कि किन लोगों को इस वीडियो से दिक्कत है। वीडियो में साफ़ दिखता है कि रिज़वान पेडेस्ट्रीयन यानी पैदल चलने वाले फुटपाथ पर नमाज़ अदा कर रहे हैं। बगल में कार पार्किंग वाली जगह में खड़ी दिखती है। कुछ लोग उस रास्ते से गुजरते रहते हैं। वीडियो में उनसे न तो कोई डिस्टर्ब होता हुआ दिखता है और न ही गुजरने वाला राहगीर उन पर कोई आपत्ति जताता है। वीडियो में तो लगता है कि शायद किसी को इसकी परवाह तक नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया यूज़रों को बहुत ज़्यादा दिक्कत है। बाला नाम के यूज़र के ट्वीट को देखिए।
Rizwan The Pakistani cricketer can only block roads for Namaz in a secular democracy with a liberal constitution like the USA, but not in countries like the UAE, where the principle source of legislation is Sharia Law.
— BALA (@erbmjha) June 6, 2023
It can only happen in countries like the USA, the UK, and… pic.twitter.com/GpY4iZhbFU
बाला नाम के यूज़र ने जो वीडियो साझा किया है उस पर उसने किसी ख़बर की हेडिंग को चिपकाया है जिसमें कहा गया है कि यूएई में ऐसा करने पर जुर्माना होता। यूज़र ने लिखा है, 'रिजवान पाकिस्तानी क्रिकेटर सिर्फ़ अमेरिका जैसे उदार संविधान वाले धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र में ही नमाज के लिए सड़कों को रोक सकता है, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में नहीं, जहां कानून का सिद्धांत शरिया कानून है। यह केवल यूएसए, यूके और भारत जैसे देशों में ही हो सकता है।'
उनकी यह टिप्पणी तब आई है जब रिज़वान के सड़क के किनारे नमाज़ पढ़ने से रास्ता अवरुद्ध नहीं दिखता है। बता दें कि बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान इस वक़्त अमेरिका में हैं। और नमाज़ पढ़ने का उनका वीडियो भी उनकी इसी यात्रा के दौरान का है।
Pakistani wicket-keeper #MohammadRizwan stops his car to offer namaz on the street in Boston, US. Pak captain Babar Azam and Muhammad Rizwan are in the US to attend Harvard’s executive education program on the Business of Entertainment, Media and Sports. pic.twitter.com/Qd2ODUKZzk
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) June 6, 2023
Q: How to score brownie points in Pakistan?
— Harris Sultan (@TheHarrisSultan) June 6, 2023
A: Pretend to be religious.
Pakistani cricketer Rizwan, like the good braggart that he is, stops his car, prepares his cameras, prays on a footpath, and then shares his video to gain cheap clout.
What a disgraceful generation! https://t.co/YkuKoqTnUw
Why is Rizwan getting attacked for this? 😒 pic.twitter.com/PFHAfYmCqR
— blessed are strangers (@Ahmeds4ys) June 6, 2023
बता दें कि रिजवान हाल ही में सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने हाल में भारत के ओडिशा में हुए रेल हादसे पर दुख जताया था। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को हुए विनाशकारी ट्रेन हादसे में 275 से ज़्यादा यात्रियों की मौत हो गई और क़रीब 1000 यात्री घायल हो गए।
अपनी राय बतायें